नई दिल्ली : यहां एक चाय की दुकान पर चाय पीने वाले लोगों को, दुकानदार के बैंक खाते में 7 रूपये जमा कराना पड़ रहे है। ऐसा इसलिये किया जा रहा है, ताकि नोटबंदी का असर चाय पीने या चाय पिलाने में न हो सके। लिहाजा, चाय बेचने वाले दुकानदार ने अपने ग्राहकों से चाय के 7 रूपये उसके बैंक खाते में आॅनलाइन जमा कराने के लिये कहा है। दुकानदार ने नोटबंदी से होने वाले घाटे के कारण आॅनलाइन चाय बेचने का धंधा शुरू किया था जिसका उसे फायदा भी मिला। उसकी दुकान पर चाय पीने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। मामला, आरके पुरम में चाय की एक दुकान का है। गौरतलब है कि मोदी सरकार की नोटबंदी के चक्कर में चाय पीने वालों और चाय की दुकान चलाने वालों की आफत हो गई है। चाय पीने वालों को खुल्ले पैसे की दिक्कत हो रही थी तथा चाय वाला ज्यादा उधार करना नहीं चाहता था, इसलिये उसने आॅनलाइन पेमेंट लेने की जब बात अपने रोज के ग्राहकों को बताई तो वे इसके लिये तैयार हो गये। हाॅट चायवाले ने कहा, एक्टिंग इज्जत का काम नहीं है