मथुरा रोड पर CAA को लेकर अब भी आक्रोश, 1 माह से बंद पड़ा है मार्ग

नई दिल्ली: पिछले दिनों CAA के विरोध में हो रही हिंसक घटनाओं के बाद राजधानी की जिन सड़कों को बंद किया गया था, उन्हें लेकर अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. जंहा रविवार को दिल्ली के सरिता विहार इलाके में भारी संख्या में जमा होकर लोगों ने सड़कों पर सामान्य आवाजाही शुरू करने की मांग उठाई. प्रदर्शन में आए लोगों की मांग है कि मथुरा रोड आर कालिंदी कुंज को जोड़ने वाली सड़क 13ए से बैरीकेडिंग हटा कर उसे वापस खोला जाए. मालूम हो कि नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कई दिनों से इस सड़क को बंद रखा गया है. इससे लोगों को नोएडा-दिल्ली आने जाने में खासी मुश्किलों को झेलना पड़ रहा है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला पता है कि इस सड़क के बंद होने के कारण दक्षिण दिल्ली व फरीदाबाद का नोएडा से संपर्क टूट गया है. दस मिनट की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है. दक्षिण दिल्ली, बदरपुर, फरीदाबाद के लोगों को डीएनडी, आश्रम चौक व एनएच-9 होकर नोएडा जाना पड़ रहा है. साथ ही जाम का सामना भी करना पड़ा रहा है. 

वहीं इस बात पर भी गौर फ़रमाया गया है कि फिलहाल बदरपुर, फरीदाबाद व दक्षिण दिल्ली से नोएडा जाने वाले ट्रैफिक को आश्रम, डीएनडी व एनएच-9 की तरफ डायवर्ट किया गया है. इस कारण से आश्रम चौक, मथुरा रोड, लाजपत नगर, डीएनडी, सनलाइट कॉलोनी, एनएच-9 पर भारी जाम लग रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर पीक आवर में तो सड़कें वाहनों से इस कदर भर जाती हैं कि गाड़ियां रेंग-रेंग कर अपने गंतव्य तक पहुंच पाती हैं.

National Youth Day 2020 : इंदौर को लगातार नंबर 1 बनाया इन लोगो ने....

अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- मृतकों के परिवार को....

पंचायत सचिव के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

Related News