महाराष्ट्र बंद : मराठा आंदोलन के दौरान बड़े हमले की साजिश नाकाम

नई दिल्ली : देश में एक तरफ महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन ने आग पकड़ ली है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर अन्य राज्यों की पुलिस भी सचेत हो गई है. बता दे कि मराठाओं के आंदोलन के चलते आज महाराष्ट्र बंद है. इस आंदोलन के देशभर में फैलने की उम्मीद जताई जा रही है जहां दिल्ली पुलिस ने आज एक शख़्स को INSAS (INdian Small Arms System) के अधिकार की 400 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह इन्हे महाराष्ट्र में पहुंचाना चाहता था. आरोपी से बरामद की गई सभी कारतूस राइफल्स और सेल्फ राइफल्स के लिए उपयोग की जाती है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़, यह शख्स किसी बड़े हमले की फ़िराक में था. जिसे फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस समय मराठा आंदोलन के चलते काफी रोष में है. जहां इस खबर ने केवल महाराष्ट्र पुलिस को ही नहीं बल्कि मराठाओं की नींद भी उड़ा दी है. महाराष्ट्र बंद में अब तक मराठाओं ने एक बस को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही 3 लोगों ने अब तक इस दौरान खुदकुशी का प्रयास भी किया है. 

 

ख़बरें और भी...

मराठा आरक्षण : आज महाराष्ट्र बंद

महाराष्ट्र: उग्र हुआ दुग्ध आंदोलन आज सीएम करेंगे बैठक

मंत्री ने मुंबई की सड़क के बीस हजार गड्ढो को बेकसूर बताया

Related News