नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हिमांशु सिंह नामक एक ठग को अरेस्ट किया है. हिमांशु पर ठगी के संगीन इल्जाम लगे हैं. आरोप हैं कि प्रवीण सिंह, विनोद सिंह, दीपक कुमार सिंह और हिमांशु सिंह जय मां लक्ष्मी को ऑपरेटिव के नाम से अपनी एक सोसाइटी ऑपरेट कर रहे थे. इन लोगों ने विभिन्न स्कीम में निवेश के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगा है. जांच में खुलासा हुआ है कि सोसाइटी RBI के साथ रजिस्टर नहीं थी. यह किसी भी योजना से सीधे लोगों से पैसा इकट्ठा करने का अधिकार नहीं रखते थे, किन्तु इसके बाद भी वह यह स्कीम चला रहे थे. आरोपी प्रवीण सिंह और वीनु सिंह को कोर्ट ने 6 फरवरी 2020 को भगोड़ा घोषित कर दिया था, जबकि हिमांशु सिंह को 8 सितंबर 2021 को भगोड़ा घोषित किया गया था. तीन आरोपी प्रवीण कुमार सिंह, विनोद सिंह और दीपक कुमार सिंह को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है. अब आरोपी हिमांशु सिंह को जेल में डाल दिया गया है. आरोपी हिमांशु सिंह ने राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या से लॉ की डिग्री भी ले कर रखी है. वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. इन छुट्टियों के दौरान दिल्ली के मंडावली में रहा करता था और मंडावली में कोचिंग सेंटर भी चलाता था. डेढ़ घंटे तक 8 माह के बच्चे को पटक-पटककर पीटती रही नौकरानी, CCTV के कैद हुई शर्मनाक घटना भाईयों ने हड़पा मकान, परेशान होकर फंदे से झूला शख्स स्वप्ना सुरेश कहती हैं, केरल से भागने में शिवशंकर ने की थी मदद