नई दिल्ली: देश की राजधानी के पॉश इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के निकट हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस को अहम सुराग के तौर पर एक पत्र और CCTV फुटेज में दो संदिग्धों के बारे में पता चला है। पत्र में धमाके को ट्रेलर बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की जांच टीम स्पेशल सेल को मौके से एक पत्र बरामद हुआ है, जो इजरायली राजदूत को संबोधित करते हुए लिखा गया है और इसमें धमाके को ट्रेलर बताया गया है। इस पत्र में ईरानी सेना के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसीन फ़ख़रीजदा का नाम लिखा हुआ है। गत वर्ष अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में ढेर कर दिया था। गत वर्ष नवंबर में फ़ख़रीजदा का भी क़त्ल कर दिया गया था। पत्र के अलावा मौके से मिले CCTV फुटेज और दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट से पहले दो संदिग्ध मौके पर आए थे। दिल्ली पुलिस ने कैब की शिनाख्त कर ली है और ड्राइवर से पूछताछ कर दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने यहां विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) से ईरानी नागरिकों के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है। पिछले एक महीने में जो भी ईरानी भारत आये हैं, उन सब की जानकारी मांगी गई है। राजधानी में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार की शाम धमाके की घटना के बाद भारत ने इजरायल सरकार को आश्वासन दिया कि उनके दूतावास एवं उसके राजनयिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। बदलने जा रहा है MYNTRA का लोगो, महिला ने शिकायत कर बताया था आपत्तिजनक अरुणाचल की रेस कार चालक फुर्पा ने एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप 2021 में ले सकती है भाग आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के भाव, नहीं हुआ कोई बदलाव