50 लाख रु लेकर मजे से घुम रहा था 19 साल का युवक, CISF ने ​पकड़ा फिर...

बाराखंबा मैट्रो स्टेशन पर सीआईएसफ (CISF) ने चैकिंग के दौरान एक युवक के पास से 50 लाख रुपए का कैश बरामद किया है. दरअसल 19 साल का ठाकुर दिलीप एक बैग लेकर बाराखंबा मैट्रो स्टेशन के चैकिंग प्वाइंट पर पहुंचा तो एक्सरे मशीन में बैग के अंदर कोई संदिग्ध चीज़ दिखी तो सीआईएसफ जवान ने जब उसकी तलाशी ली. बैग के अंदर से 50 लाख रुपए बरामद हुए. नोट 500,200,100 और 50 रुपए की शक्ल में थे. युवक से जब उन पैसों के बारे में पूछा गया तो वो कोई भी संतोषजनक जवाब देने में सफल नही हो पाया है.

CM योगी आदित्य नाथ ने किया समाधान, कहा- 'पीएफ भुगतान अटकने पर ऋण देगी सरकार'...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक का मैनेजर जलपेश कुमार भी बाराखंबा मैट्रो स्टेशन पहुंच गया पूछताछ में युवक ने बताया कि वो इस पैसों को लेकर चांदनी चौक जा रहा था. ये पैसे गुजरात के रहने वाले ध्रुव भाई के है जिनका बिज़नेस ट्रांसपोर्ट कमीशन और कैश ट्रांसफर का है.

शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल दो दिन से लापता, विद्रोह पर सोशल मीडिया पर नही दी प्रतिक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि युवक पैसों को लेकर कोई भी मान्य दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाया लिहाजा, आगे की करवाई के लिए युवक और पैसों को इनकम टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है.

मोदी सरकार के इस कदम से तिलमिलाए आतंकी, रच रहे इस राज्य को दहलाने की साजिश

महाराष्ट्र : संजय राउत की तीखी बयानबाजी के बीच, एनसीपी के नवाब ने कहा- ये इश्क नहीं आसां...

लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर, पेंशन पाने के लिए जरुरी होगा ये सर्टिफिकेट....

Related News