नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर लगे शराब घोटाले में हैरतअंगेज़ खुलासा हुआ है। भाजपा ने इस घोटाले को लेकर आरोपित नंबर 9 अमित अरोड़ा का एक वीडियो रिलीज़ किया है। भाजपा इसे स्टिंग ऑपरेशन बता रही है, जिसमें आरोपित शराब घोटाले के संबंध में लोगों के सामने खुलासा कर रहा है। यह आरोपित सामने वाले शख्स को बता रहा है कि केजरीवाल सरकार की शराब नीति से किन-किन लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया और यह कैसे-कैसे अंजाम दिया गया। इसमें शख्स ने विस्तार से जानकारी दी है। उसने बताया है कि इसमें AAP के नेताओं को कई सौ करोड़ रुपए का फायदा पहुँचा है। शख्स ने कहा कि जिनको लाभ पहुँचा है, उन सभी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को भी पैसे दिए हैं। किसी ने 100 करोड़ दिए, किसी ने 60 करोड़ दिए तो किसी ने 30 करोड़ रुपए अरविंद केजरीवाल को दिए हैं। वीडियो मे अमित अरोड़ा बताया जा रहा शख्स कह रहा है कि, 'देखो जी ऐसा है, इंडो स्पिरिट वाला तो 100 करोड़ रुपए एडवांस देकर बैठे थे। वो तो कहते थे कि 100 रुपए की ज्वॉइनिंग की है। वो सबको कहते थे कि सबसे बड़ा धंधा उसी के पास था। अब 100 रुपए की ज्वॉइनिंग में भी एक ये भी ब्लैक एंड व्हाइट करने का धंधा है। भाई आज आप 100 रुपया किसी को एडवांस में दे दो और जब वापस मिलेगा तो सब व्हाइट में। जो नकद दे रहा है, वो तो ब्लैक को व्हाइट ही कर रहा है। मैंने नकद दे दिया और आपने फिक्स मार्जिन दे दिया। उसके बाद अमन डल ने 60-70 करोड़ दिए। क्योंकि, हर आदमी कहता था कि हमें भी धंधा दे दो। वो इतने (पैसे) में दे देंगे, किसी को। इतने पैसे देने की किसी की हिम्मत नहीं है। अब हमारे पास कहाँ से आ जाएँगे इतने पैसे?' वीडियो में दिख रहा शख्स कहता है कि, 'ऐसे ही ये महादेव लिक्वर है। महादेव लिक्वर ने भी 50 करोड़ दिए। पैसे दिए बगैर धंधा नहीं मिल सकता। वैसे ही वो दिवांस स्पिरिट है। उसका धंधा इनसे थोड़ा कम था, तो उसने 30 करोड़ रुपए दिए। अमन डल और अनंत वाइन्स, दो आदमियों को 10,000 करोड़ रुपए का धंधा दिया गया। ये दो आदमियों को ही क्यों दिए गए? कंप्टीशन, तो ग्राहक के लिए अच्छी बात है। आज की डेट में अमन डल, प्रिंटको और अनंत, पंजाब में किसी का भी धंधा बंद करवा सकते हैं। जिसको ये माल नहीं देंगे, उसकी दुकान बंद हो जाएगी। वो बेचारा पैसे देकर मर जाएगा।' अमित अरोरा आगे कहता है कि, 'पंजाब के किसी भी रिटेलर से पूछ लो, जो बताने की हिम्मत करे। इसमें मेरा नाम इसलिए है, क्योंकि मैं रिटेलर हूँ और मैं दिनेश अरोड़ा को जानता था। मुझे लोग दिनेश अरोड़ा बोलते हैं, मगर मेरा नाम अमित अरोड़ा है। मुझे एक परसेंट का भी धंधा नहीं मिला। मेरे पास रिटेल का धंधा है, जो मुझे उच्च न्यायालय से मिला है। अब मेरा नाम डाला गया। जब मेरा नाम डाल दिया, तो मैंने इन्क्वायरी ज्वॉइन कर ली। नीति बनाने में सारा काम विजय नायर का था, समीर महेंद्रू का था, अमन डल का था, मैडम चड्ढा का था और एक अरुण पिल्लई थे।' इस घोटाले में शामिल लोगों का नाम बताते हुए अमित अरोरा कहता है कि, 'ये जो अमन डल है वो ब्रिंडको का है और जो समीर महेंद्रू है, वो इंडो स्पिरिट है, मैडम चड्ढा महादेव लिक्वर है। यदि कोई बंदा ड्रग्स भी बेचे, तो इतना ना कमा पाए। 10 करोड़ रुपए लगाए हैं और अभी तक 150-150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ये केवल पैसा कमाने का तरीका नहीं था, ये एक और तरीका था। क्या किया का 100 करोड़ रुपए एडवांस दे दिया नकद में। इन्होंने 100 करोड़ रुपए लगा दिए चुनाव में कहीं भी। अब वो पैसा जब वापस आ रहा है तो… पहली पॉलिसी ऐसी है, जिसमे लिखा है कि इस पैसे का आपको 12 फीसद देना ही पड़ेगा। ऐसा धंधा तो मैंने जिंदगी में नहीं देखा।' वीडियो वाला शख्स आगे कहता है कि 'यदि ये चलता रहता तो ये हजारों करोड़ रुपए का फ्रॉड था। ये तो बीच में पता चल गया। ये इतना खुला फ्रॉड था कि आबकारी विभाग के चपरासी तक को भी पता था कि क्या हो रहा है। इन्होंने क्या कि विश्व के सारे लोगों को मार दिया और कुछ लोगों को जिंदा कर दिया। सारे पुराने रिटेलर को मार दिया। पहले 10 लाख रुपए में होलसेल का लाइसेंस मिलता था। लेकिन, इन्होंने पाँच करोड़ का कर दिया। पूरे देश में 5 करोड़ रुपए का लाइसेेंस कहीं भी नहीं मिलता है। क्यों कर दिया ऐसा, ताकि छोटा प्लेयर एक्जिस्ट ही ना करे। पूरा दिल्ली के लिक्वर का कारोबार 15 हजार करोड़ रुपए का है और प्लान ये था कि सारा बिजनेस इन चारों के पास आ जाए।' दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर इल्जाम लगाते हुए वह व्यक्ति कहता है कि, 'इनको किसी रिटेलर से पैसे नहीं मिल रहे थे। इनको पैसे मिल रहे थे होलसेल से। ये चाहते थे काफी सारे होलसेल। इन्होंने यहाँ तय किया कि जितनी मर्जी शराब बेचो, कोई कोटा फिक्स नहीं। ये जो 12 फीसद का कमीशन था, इनमें इनको 6 फीसद पैसा मिलता था। इन्होंने ओबेरॉय होटल में बैठ के, लोधी होटल में बैठ के इन सबने नीति बनाई। इसके बाद इन्होंने 6 फीसद का गेम खेला। इसमें 4-5 सौ करोड़ रुपए तो बनाया ही गया होगा।' बता दें कि, ये वीडियो भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं और आप सरकार पर शराब घोटाले का इल्जाम लगाते हुए इस वीडियो को स्टिंग ऑपरेशन बताया है। केंद्र और असम सरकार के बीच 'शांति समझौते' पर हस्ताक्षर के बीच बोले CM- 'नए युग की होगी शुरुआत' दो तरह के लोग छोड़ते हैं कांग्रेस.., जयराम रमेश ने दिया गुलाम नबी और हिमंता बिस्वा का उदाहरण जम्मू कश्मीर में फिर दिखेगा भारतीय नौसेना का दम, 33 साल बाद वापस शुरू हुआ ट्रेनिंग सेंटर