नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में आवारा कुत्तों ने तीन हिरणों को नोच-नोचकर मार डाला। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया है कि आवारा कुत्तों ने दो विलुप्तप्राय ‘हॉग हिरण’ और एक ‘सिका’ यानी जापानी हिरण पर हमला कर उन्हें मार डाला। अधिकारियों का कहना है कि घटना 12 नवंबर 2022 के रात की है। जानकारी के अनुसार, कुत्ते 8 फीट ऊँची दीवार फाँदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए। इस हमले से बेखबर गार्ड्स को अगली सुबह 2 ‘हॉग हिरणों’ के क्षत-विक्षत शव मिले, जबकि ‘सिका’ जख्मी अवस्था में पड़ा मिला। उपचार के दौरान ‘सिका’ हिरण ने भी दम तोड़ दिया। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि चारदीवारी के नजदीक लगे कचरे और मलबे के ढेर से होकर कुत्ते घुसे होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना की आंतरिक जाँच के आदेश दिए गए हैं। चिड़ियाघर की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन ने कहा है कि चिड़ियाघर के चारदीवारी के पास कचरा डंप किए जाने के कारण कचरे के ढेर की ऊँचाई बाउंड्रीवाल के बराबर हो गई है। जिससे आवारा कुत्तों के लिए चिड़ियाघर में घुसना आसान हो गया है। उन्होंने बताया है कि कचरे के ढेर को हटवाने के लिए MCD को पत्र लिखा गया है। चिड़ियाघर की चारदीवारी की ऊँचाई बढ़ाने के लिए टेंडर जारी किया है। अभी, चिड़ियाघर के उन कंटीले तारों की मरम्मत कर दी गई है, जिसे आवारा कुत्तों ने नुकसान पहुँचाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली दफा नहीं है, जब आवारा कुत्तों ने चिड़ियाघर के जानवरों को मार दिया हो। इसके पहले वर्ष 2012 में भी आवारा कुत्तों ने चिंकारा हिरण को अपना शिकार बनाया था। चिंकारा हिरणों के शव भी अगले दिन बरामद हुए थे। उनके गर्दन और सिर पर गहरे जख्म पाए गए थे। दरअसल, दिल्ली के आवारा कुत्ते कचरे या शिकार के जरिए ही अपना भोजन प्राप्त करते हैं। उनका मानव बस्तियों से बहुत कम ही संपर्क हो पाता है। ऐसे कुत्ते अभयारण्यों, वेटलैंड्स के आसपास पाए जाने वाले कई प्रजातियों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। खासकर पक्षियों की प्रजातियों को इन आवारा कुत्तों से बड़ा खतरा है। नहीं टलेगा MCD चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की टालने की मांग वाली याचिका पड़ोसी महिला का घर जला डालने वाले सपा MLA इरफान ने किया सरेंडर, 31 दिनों से थे फरार ISRO जासूसी मामला: SC ने रद्द की 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत, लेकिन गिरफ्तारी से दी राहत