नई दिल्ली : रविवार -सोमवार की दरमियानी रात को साउथ दिल्ली के रनहौला इलाके में गहनों की एक दुकान पर कई चोरों ने एक साथ धावा बोला पूरी दुकान खाली कर दी और रफूचक्कर हो गए. लेकिन चोरों की इस वारदात को तीसरी आँख ने देख लिया. अब पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से चोरों को पकड़ने की कोशिश करेगी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रनहौला इलाके के एक ज्वेलरी की दुकान में सोमवार तड़के कई चोरों ने एक साथ धावा बोल दिया और पूरा माल साफ कर दिया.चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ दिया उसके बाद आराम से अंदर दाखिल हुए और जो भी सामान सामने दिखा उस पर हाथ साफ कर दिया. लाखों की चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, सीसीटीवी फुटेज में 11 चोर दिखाई दिए. कुछ के तो चेहरे भी साफ साफ दिख रहे हैं. फ़िलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में चोरी हुई है उसमें पहले भी चार बार चोरी की कोशिश हो चुकी थी, दुकानदारों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त नहीं होने की वजह से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है. बदमाश पति पत्नी की गिरफ्तारी रति अग्निहोत्री पर 48.96 लाख रुपये की बिजली चोरी का आरोप