एक ही रात में चोरों ने उखाड़े 3 ATM, लाखों रुपए चुराकर हुआ फरार

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले में 4 और 5 मार्च की पूरी दरम्यानी रात चोर एटीएम उड़ाते रहे। चोरों ने तीन एटीएम को तो उखाड़ भी लिया था। बताया गया है कि इनमें से एक एटीएम में लगभग 8 लाख रुपये थे। जिला पुलिस उपायुक्त आर.पी. मीणा ने मीडिया को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'इन घटनाओं के सम्बन्ध में जामिया नगर, जैतपुर और पुल प्रहलादपुर थानों में विभिन्न मामले दर्ज किए गए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। इन फुटेज से भी चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।'

जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'एटीएम लूटने की एक घटना पुल प्रहलादपुर में घटी। यहां चोरों लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जीबी ब्लॉक में निगम के टोल टैक्स बूथ के पास शटर तोड़कर एटीएम हथियाने का प्रयास किया। यहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। यहां लुटेरे जीप में सवार होकर आए थे। उन्होंने एटीएम चोरी कर ली। चोरों ने वहां लगे CCTV कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया था, ताकि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड न हो जाए।'

उन्होंने बताया है कि इस मशीन में कितना नकद बचा था, इस सम्बन्ध में बैंक अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दे सका है। इसी तरह जैतपुर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने एटीएम को गायब कर दिया। यहां हर्ष विहार टंकी रोड पर एफ ब्लॉक में स्थित ICICI बैंक के एटीएम को लुटेरों ने टारगेट बनाया। डीसीपी आर.पी. मीणा के मुताबिक, यहां से चुराई गई ATM में 7 लाख 91 हजार और 600 यानी लगभग 8 लाख रुपये थे।

पीट-पीटकर कर दी एक 45 वर्षीय युवक की हत्या

बीयर शॉप संचालक ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

कैब चालक ने की महिला संग जबरदस्ती, दर्ज हुआ मामला

 

Related News