दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) (Delhi University) में नौकरी का ख्वाब देख रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही सुनहरा मौका मिलने वाला है. इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अधीन कॉलेजों में 3,900 से ज्यादा टीचिंग पद खाली हैं तथा 3000 से ज्यादा टीचर वर्तमान में उन खाली पदों के स्थान पर एडहॉक के रूप में काम कर रहे हैं. यह जानकारी राज्यसभा में बुधवार को दी गई. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सदन में एक सवाल के लिखित जवाब में यह खबर दी. सरकार ने कहा, “दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के सभी कॉलेजों में शिक्षण पदों का कुल आँकड़ा 3,959 खाली है तथा 3,047 शिक्षक वर्तमान में उन खाली शिक्षण पदों के लिए एडहॉक के आधार पर काम कर रहे हैं.” पदों का विवरण:- Gargi College- 216 Janki Devi Memorial College- 169 Ramjas College- 143 Deshbandhu College- 132 Sri Venkateswara College -131 कर्नाटक के बेलगावी में जॉब फेयर मेले का आयोजन JIPMER ने इन पदों पर जारी किए आवेदन ACTREC मुंबई में इन पदों पर निकाली गई बंपर भर्तियां