भीषण शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में जनवरी की ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज पूरे उत्तर भारत के कई प्रदेशों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण देश के उत्तर और मध्य भागों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड बढ़ेगी. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. धार, रतलाम और सागर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि सिवनी, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, धार, खरगोन में कोल्ड डे रहने का अनुमान है. इसके अलावा रतलाम, नीमच, मंदसौर, बालघाट, टीकमगढ़ में कोहरे का कहर है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर आज फहराया जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा

भारतीय सेना दिवस आज, अपने दोस्तों को इन ख़ास संदेशों से दें शुभकामनाएं

बिहार में करंट लगने से SSB के 3 जवानों की मौत, 9 अन्य घायल

 

 

Related News