नई दिल्ली: यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इससे आज यानी रविवार को दिल्ली में पेयजल (Delhi Water Crisis) आपूर्ति बाधित रहने वाली है। बताया जा रहा है इस दौरान सोनिया विहार, वजीराबाद, भागीरथी, चंद्रावल और ओखला ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल (Water Treatment Plants) का उत्पादन प्रभावित रहेगा। आप सभी को बता दें कि यमुना नदी में अमोनिया का स्तर 3 पीपीएम तक पहुंचा, 0।5 पीपीएम होता है और सामान्य स्तर और 0।5 पीपीएम तक अमोनिया की मात्रा को ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी ट्रीट कर सकते हैं। ऐसे में यहाँ अमोनिया के बढ़ते स्तर के चलते सोनिया विहार, भागीरथी, चंद्रावल, और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी के उत्पादन और पंपिंग पर असर पड़ा है। #WATCH Toxic foam floats on Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi The national capital's overall air quality is in the 'severe' category today. pic.twitter.com/janktDxmg9 — ANI (@ANI) November 7, 2021 वहीं दूसरी तरफ यमुना में बढ़ते अमोनिया के स्तर के लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है। जी दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि, 'यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। इससे दिल्ली के पांच बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकेंगे। नतीजतन पूर्वी दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह और शाम पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कई इलाकों के लोगों को रविवार को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।' वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी एक बयान जारी किया है और कहा है कि, 'लोगों को यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर के बारे में स्थिति की जानकारी दी है।' बीते शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, 'यमुना नदी में अमोनिया का प्रदूषण बढ़ने के कारण सोनिया विहार, भागीरथी, वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों की क्षमता प्रभावित हुई है।' इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया कि, 'शनिवार शाम और रविवार सुबह व शाम को पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली नगर परिषद के तहत आने वाले इलाकों और मालवीय नगर पीपीपी इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है।' मुंबई: कांदिवली की इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत आखिर कौन हैं संजय सिंह?, जो अब करेंगे आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच इस तारीख तक अनिल देशमुख को भेजा गया न्यायिक हिरासत में...