वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया गया है Dell के इस लैपटॉप में

लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरण निर्माता कंपनी डैल ने हाल ही में अपना वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप  लांच किया है. डैल ने इसे डेल लैटीट्यूड 7285 के नाम से लांच किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1,199.99 डॉलर (करीब 77,300 रुपये) बताई गयी है, जो बिक्री कर लिए कंपनी की युनाइटेड स्टेट की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. डैल द्वारा लांच किया गया यह लैपटॉप दुनिया का ऐसा पहला लैपटॉप है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. 

डैल के इस लैपटॉप में 12-इंच वेरिएंट में इंटल कोर i5-7Y54 प्रोसेसर दिए जाने के साथ इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज (SSD) दी गई है. वही इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गयी है. 

इस लैपटॉप को खरीदने पर वायरलेस चार्जिंग कीबोर्ड और वायरलेस चार्जिंग मैट को इस्तेमाल करने के लिए 549.99 डॉलर (करीब 35,700 रुपये) अतिरिक्त खर्च करने होंगे यानी यह लैपटॉप आपको कुल मिलाकर 1,749.98 डॉलर (करीब 1,12,450 रुपये) में पड़ेगा. यदि आप लैपटॉप में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम का लुफ्त लेना चाहते हो इस लैपटॉप को खरीद सकते हो.

Xiaomi के यह स्मार्टफोन आज फिर प्री-ऑर्डर के लिए हुए उपलब्ध

Moto E4 Plus स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 999 रूपये में, जल्दी कीजिये

Asus ZenFone AR स्मार्टफोन पर आप ले सकते हो इस ऑफर का मजा

Asus ZenFone AR स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Galaxy J7 (2016) पर आया Samsung Pay Mini सपोर्ट

 

Related News