मई के माह में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी ज़बरदस्त सेल की गई है। इस श्रेणी में ओला एथर 450 सबसे अधिक सेल किया गया है। यूनिट्स के बारें में बात की जाए तो मई में ओला TVS आईक्यूब की 3,667 यूनिट्स को सेल किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के केस में ओकिनावा का प्रेज प्रो दूसरे नंबर पर आ चुका है। यहां हम आपको बताएंगे कि मई में कौन सा स्कूटर कितना बिका, उसकी कीमत कितनी है और इसके साथ ही स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में भी बताने जा रहे है। 1. एथर 450:- कीमत : 1,31,646 रुपए टॉप स्पीड : 80 km/h रेंज : 116 km मई में एथर 450 के 3,667 यूनिट्स बिकें और इसी के साथ यह तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर था। जिसका रेंज 116km और टॉप स्पीड 80km/h है। जिसको 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। एथर 450 में आपको रिवर्स फीचर भी दिया जा रहा है। 2. TVS आईक्यूब:- कीमत : 1,56,514 टॉप स्पीड : 82 km/h रेंज : 145 km TVS की आईक्यूब, मई में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुके है। मई में आईक्यूब के 2,637 यूनिट्स सेल कर दिए है। आईक्यूब का टॉप स्पीड 82km/h और रेंज 145km है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीबन 4 घंटे लगते हैं। 3. चेतक:- कीमत : 1,54,189 टॉप स्पीड : 70 km/h रेंज : 90 km मई माह में चेतक के 2544 यूनिट्स सेल और इसी के साथ मई में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की श्रेणी में यह 5वां सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चेतक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। जिसका रेंज 90km और टॉप स्पीड 70km/h है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई TATA नेक्सन सीएनजी की वीडियो ये है भारत की सबसे सस्ती फैमिली कार Kawasaki जल्द ही पेश करने जा रही हैअपनी नई कार