उरई: अगले माह दिसंबर में प्रस्तावित 68500 बेसिक शिक्षकों की भर्ती होने वाली हैं, इस भर्ती में शामिल होने के लिए बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की है. इन प्रशिक्षुओ के द्वारा कल मंगलवार को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया. प्रशिक्षु प्रवीण निरंजन, शुभम खत्री ने कहा कि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 27 सितंबर के बीच हुई थी. इस के बाद भी परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नही किये गए हैं. अगर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के परिणाम जल्दी जारी नहीं किये जाते है, तो करीब 44700 प्रशिक्षु प्रस्तावित शिक्षकों की भर्ती में हिस्सा लेने से वंचित रह जाएंगे. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से जब प्रशिक्षुओं ने मुलाकात की थी तो उन्होंने 25 नवंबर तक परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था, परन्तु अब पुनः परीक्षको की कमी का हवाला देते हुए परिणाम देरी से घोषित करने की बात कही जा रही है. इससे प्रशिखुओ को भारी परेशानी झेलनी पद सकती हैं, और उनके हितों पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलेगा. इस मौके पर सचिन पटेल, एकता, क्षमा, स्वाती, रोहिणी, नितिन महतेले, यशवंत राव मौजूद रहे. यें भी पढ़ें- सफलता पाना हैं, तो इस तरह सेट करे अपने लक्ष्य को UPSC EPFO प्रवर्तन, अकाउंट ऑफिसर परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित शिक्षा के बिना देश का विकास असंभव: सांसद IIT भुवनेश्वर में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.