नई दिल्लीः भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल का डेनमार्क ओपन में काफी निराशाजनक प्रदर्शऩ रहा। सायना पहले ही राउंड में जापान की सायका ताकाहाशी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। जापान की इस 11वीं रैंक की खिलाड़ी ने सायना को 37 मिनट तक चले मैच में 21-15, 23-21 से हराया. दोनों के बीच इस मुकाबले से पहले अब तक चार मुकाबले खेले गए थे और हर बार सायना ने जीत हासिल की थी. हालांकि बुधवार को सायका भारतीय शटलर पर हावी रहीं। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। दोनो के बीच 7-7 से स्कोर बराबर था जिसके बाद सायका ने ब्रेक तक 11-8 की लीड हासिल कर ली. ब्रेक के बाद सायना वापसी नहीं कर सकी, 13-20 से पिछड़ने के बाद गेम हार गईं. दूसरे गेम में भी सायका आगे रहीं और उन्होंने ब्रेक तक 11-9 की लीड हासिल की. हालांकि इसके बाद सायना ने वापस करते हुए स्कोर को 10-15 से 13-15 किया. सायका के लिए यह गेम आसान नहीं रहा और दोनों का स्कोर 20-20 से तक पहुंच गया. हालांकि सायका ने 23-21 से गेम अपने नाम किया। वहीं दिन की शुरुआत में भारत को समीर वर्मा ने पहले राउंड में कांता सुनेयामा को मात दी और दूसरे राउंड में प्रवेश किया. समीर ने महज 29 मिनट में जापानी विरोधी को 21-11,21-11 से शिकस्त दी। हॉकी टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान, जानिए टीम के प्रदर्शित पर उनकी प्रतिक्रिया भारत Men's Hockey World Cup 2023 की रेस में सबसे आगे, मिल सकती है एक बार फिर से मेजबानी डेनमार्क ओपन से बाहर हुए सिंधु, प्रणीत और समीर, मिली करारी हार