124 यात्रियों को दुबई से इंदौर लेकर आया विमान, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जारी

शुक्रवार रात को दुबई से इंदौर पहुंची अंतिम फ्लाइट के यात्रियों की एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा प्रत्येक यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. सभी 124 यात्रियों को प्रशासन द्वारा नज़दीक के अस्पताल में 24 घंटे के लिए निगरानी रखा गया है. इंदौर-दुबई फ्लाइट 27 अप्रैल और दुबई-इंदौर फ्लाइट 28 अप्रैल तक निरस्त कर दी गई है. वहीं, उज्जैन में कोरोना वायरस को लेकर मास्क और सेनिटाइजर की काला बाजारी कर रहे दो मेडिकल पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए हुए उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. इसके अलावा उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर को भी लॉक डाउन कर दिया गया है.

क्या भारतीय संसद में पहुंच चुका है कोरोना वायरस ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 10 से 12 रुपए तक के मास्क को मेडिकल स्टोर्स पर 25 रुपए में बेचा जा रहा था. ड्रग विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात में मेडिकल स्टोर्स पर दबिश देकर कार्रवाई की है. ड्रग विभाग ने दो मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह, फूड सैफ्टी अधिकारी शैलेष कुमार गुप्ता, बसंत दत्त शर्मा ने रात 10.45 बजे फूड स्टॉल व मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया. फ्रीगंज में संचालित उमा मेडिकल स्टोर्स पर जांच की गई तो यहां पर 15 रुपए का मास्क 25 रुपए में बेचा जाना पाया गया. ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह ने बताया उमा मेडिकल को दो दिन के लिए सील कर दिया है. मोहन मेडिकल स्टोर्स पर 15 रुपए में मास्क बेचे जा रहे थे. संचालक ने बताया उसने खुद 12 रुपए में मास्क खरीदे हैं. उसके बाद टीम मरफी मेडिकोज पर पहुंची। यहां पर 15 रुपए में मास्क बेचते पाया गया. फ्रीगंज में संचालित श्रीसांई कृपा केमिस्ट पर 25 रुपए में मास्क बेचा जा रहा था. मेडिकल के लाइसेंस को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है.उनसे खरीदी-बिक्री का रिकार्ड मांगा है. मेडिकल संचालकों को चेताया है कि मास्क व सैनिटाइजर को एमआरपी से ज्यादा में बेचा गया तो कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इंडियन रेलवे के बाद 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया Go Air, सभी उड़ानें की रद्द

अगर आपको नही पता तो बता दे कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम समाज ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने उन सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, जिसमें लोगों का जमावड़ा ज्यादा होता. चदंन नगर पुलिस ने शुक्रवार रात क्षेत्र में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की जानकारी समाज के लोगों को दी और उनसे आने वाले दिनों में जितने भी कार्यक्रम उनके वहां पर होने वाले हैं, उन्हें वह आगे बढ़ाने की अपील की. 22 मार्च को मुस्लिम समाज ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें सामूहिक विवाह समारोह से लेकर अन्य कई और कार्यक्रम शामिल थे.

तमिलनाडु में मौजूद है पहला सामुदायिक संक्रमित शख्स ! इस मामले ने प्रशासन में मचाई खलबली

बहुत जल्द तैयार हो जाएगा नया संसद भवन

ये अभिनेता बन चुके हैं भगत सिंह, जानिये इनके नाम

 

Related News