आप जब भी अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी संस्थान से ज्ञान अर्जित करना चाहे तो वहां की पढाई और वातावरण का विशेष ध्यान दें .इन्ही अच्छे संस्थानों में एक जो आपकी नजर में हैं . कॉलेज का नाम: डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान है. 21 सितंबर 2001 को भारत सरकार ने अध्यादेश जारी कर इसे देश का सातवां 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' संस्थान का दर्जा दिया है. इससे पहले इसे यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की के नाम से जाना जाता था. 1998 में यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की ने डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की नींव रखी थी. फैसिलिटी: डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- लाइब्रेरी,क्लासरूम,हॉस्टल,बैंक,क्लब,कंप्यूटर सेंटर,गेस्ट हाउस,स्पोर्ट्स और गेम्स, संपर्क: डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रुड़की, उत्तर प्रदेश- 247 667 ईमेल: regis@iitr.ernet.in, dugs@iitr.ernet.in, aracd@iitr.ernet.in वेबसाइट: www.iitr.ac.in फोन न: 01332 - 285311, 284289, 285200