काबुल: तालिबान शासित अफगानिस्तान में 2 दिनों के भीतर दूसरा बम ब्लास्ट हुआ है। मस्जिद में बम धमाके में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में तालिबान अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि तालिबान के प्रांतीय डिप्टी गवर्नर के जनाजे के लिए मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी, तभी यह धमाका हुआ। हादसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि अभी 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमे से कुछ की हालत नाज़ुक है। आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, प्रांतीय डिप्टी गवर्नर की भी कुछ दिन पहले एक हमले में मौत हो गई थी, उन्हीं की याद में हादसे वाली जगह पर नमाज पढ़ी जा रही थी। आंतरिक मंत्रालय के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर के मुताबिक, गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास ब्लास्ट में मारे गए लोगों में पुलिस अधिकारी भी शामिल थे । ताकोर ने कहा कि आशंका है कि मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है। बता दें कि, बीते दिनों बदख्शां की राजधानी फैजाबाद में हुए आतंकी हमले में डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी के साथ उनके ड्राइवर की भी जान चली गई और 10 अन्य लोग जख्मी हो गए थे। मंगलवार को हुए एक कार बम ब्लास्ट में बदख्शां के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की जान चली गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, संचार और संस्कृति के प्रभारी अफगान अधिकारी मोअजुद्दीन अहमदी ने जानकारी दी है कि, बघलान में एक पूर्व अफगान पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को धमाके में मारे गए थे। भीड़ के सामने महिला-पुरुष पर बरसाए गए 21-21 कोड़े ! कसूर- कार के अंदर कर रहे थे Kiss सीरिया के अवैध शरणार्थी ने फ्रांस में सरेआम की चाकूबाजी, 8 बच्चे बुरी तरह जख्मी खालिस्तानियों ने मनाया इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न, खून से सनी साड़ी में खड़ी दिखीं पूर्व भारतीय पीएम !