हमारे देश में हिन्दू धर्म में भवन श्री राम की पूजा पूरी श्रद्धा से की जाती है. आप ये जानते ही हैं भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. उनसे जुड़ी हर बात आप जानते ही होंगे. लेकिन औ ये नहीं जानते होंगे कि उनके वंश आज भी इस दुनिया में हैं. जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी. तो आपकी जानकारी के लिए बात दें कि भारतीय संस्कृति में श्री राम का वंश सबसे पहला राज परिवार माना जाता है. इसी के बाद आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके वंश कहाँ है और कैसे रहते हैं. बात दें कि अयोध्या में श्री राम के बाद कई राजाओं ने श्री राम के वंशजों के रूप में राज किया था तथा आज के समय में श्री राम का वंशज परिवार जयपुर के राजघराने में रहता है. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि उनक वंशज आज भी इस पेहचान में है और आजादी के बाद भी श्री राम के वंशज बड़े ही शान और शौकत से जयपुर में रहते हैं. उनक जीवन भी किसी राजपरिवार से कम नहीं है. जयपुर की महारानी पद्मिनी देवी श्री राम की वंशज है. उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया था कि वह श्री राम के वंशज है. आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पद्मिनी देवी की बेटी दीया कुमारी सवाई माधोपुर की एमएलए है. पद्मिनी देवी के पति और जयपुर के राजा पद्मनाभ सिंह इंडिया की पोलो टीम के खिलाड़ी थे. आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पद्मिनी देवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी फैमिली श्री राम के बेटे कुश के परिवार के वंशज है. उनके पति जयपुर के पूर्व राजा भवानी सिंह श्री राम के बेटे कुश के 309 वें वंशज है. iPhone से इतना प्यार था कि कर दिया ऐसा काम, जानकर हैरान रह जायेंगे आप इस जेल में भी है कैदियों को आज़ादी, रहते हैं अपने परिवार के साथ लड़कियों से मार खाने के लिए आते हैं यहां लड़के, करते हैं हज़ारों रूपए खर्च