सैमसंग गैलेक्सी के जे सीरीज के नए अवतार का डिजाइन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग में अपने बहु चर्चित स्मार्टफोन J5 और J7 के अपग्रेड वर्जन J5 (2017) व J7 (2017) को मार्केट में उतार दिया है. वैसे तो कंपनी की साइट पर इसे लिस्टेड किया था लेकिन बाद में हटा दिया है. उपभोक्ता चाहे तो प्री आर्डर कर पायेगे. लोगो में इसके डिजाइन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि इन दोनों स्मार्टफोन के 2017 मॉडल में कुछ परिवर्तन हुआ है या नहीं और कैसा दिखता नया स्मार्टफोन का डिजाइन. तो चलिए आपको बता देते है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के नये अवतार के बारे में.

सैमसंग गैलेक्सी J5  में आगे कि तरफ एक फिजिकल बटन दिया है. जिसके दोनों तरफ कैपेसिटिव बटन मौजूद है. सुरक्षा कि दृष्टि से स्मार्टफोन में डिवाइस के होम बटन को इंट्रीगेट किया है. हैंडसेट के दायी तरफ एक पॉवर बटन दिया हुआ और लाउडस्पीकर भी मौजूद है.  स्मार्टफोन के बायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और  स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता को बढ़ने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Samsung ने भारत में लांच किया Galaxy S8+, जाने कितनी है इसकी कीमत

सैमसंग के नये स्मार्टफोन में डिस्प्ले क्वालिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम का खुलासा !

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक !

इन स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हो 10 हजार से भी कम कीमत में

यह है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन

 

 

Related News