इतना अंतर है Reliance Jio और दूसरी कंपनियों के प्लान्स में

रिलायंस जियो द्वारा जहा शानदार ऑफर्स के साथ अपने यूज़र्स के लिए के लिए बेहतरीन प्लान्स दिए जा रहे है. वही इसको लेकर आम इंसान भी इसे लेने की सोच रहा है. किन्तु बहुत लोगो को ना तो इसके प्लान के बारे में जानकरी है और ना ही दूसरी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में. हम आपको बता रहे है रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे प्लान्स के बारे में जिसके चलते आप अपने लिए बेहतरीन और शानदार कंपनी के साथ उसके प्लान्स से जुड़ सकते है.

रिलायंस जियो में सबसे सस्ता प्लान 19 रूपये में दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को 100MB 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स भी मिलेंगी. जो एक दिन के लिए वैद्य रहेगा. वोडाफोन सस्ता प्रीपेड प्लान 12 रुपये का है जिसमें 50MB 4G डेटा मिलता है. एयरटेल में 23 रुपये के प्लान में 90MB 4G डेटा 3 दिन के लिए दिया जा रहा है.

बात अगर मीडियम प्लान की करे तो जियो द्वारा 199 रुपये में 7 दिन के लिए 750MB डेटा और 1.5GB JioNet WiFi के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है. वही वोडाफोन का 102 रुपये में 10 दिन का प्लान है जिसमें सिर्फ 300MB डेटा मिलता है. वही एयरटेल में 14 दिनों के लिए 145 रुपयेका प्लान है जिसमें यूजर्स को 580MB 4G डेटा मिलता है.

मंथली पैक में रिलायंस जियो 299 रुपये के प्लान में 2GB 4G डेटा के साथ 4GB JioNet Wi-Fi डेटा 21 दिनों कीवैलिडिटी के साथ दे रहा है. वही वोडाफोन और एयरटेल में 250 में रूपये में एक महीने तक यूजर्स को 1GB 4G डेटा दे रहा है.

बड़े प्लान की बात करे तो रिलायंस जियो के 999 रुपये के पैक में 10GB 4G डेटा के साथ 20GB JioNet WiFi मिलेगा. साथ ही कॉलिंग और मैसेजिंग फ्री हैं. वही वोडाफोन में 999 रुपये में 3GB डेटा और 2,000 मिनट कॉलिंग हैं इसके अलावा 500 मैसेज भी आपको मिलेंगे. एयरटेल आपको इस सेग्मेंट के दो प्लान्स दे रही है. 949 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा और अनिलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल मिलते हैं. वही 1,199 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलती है.

इसके साथ ही कंपनियों द्वारा और भी ऑफर दिए जा रहे है, जिनमे से आपको हमने बजट ऑफर के बारे में बताया है. जिसमे से आप अपने लिए बेहतरीन नेटवर्क के साथ प्लान्स भी चुन सकते है.

जियो के ऑफर के साथ रिलायंस ने हैंडसेट मार्केट को भी किया मुट्ठी में

Related News