वायनाड लोकसभा सीट चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी, जानिए इसका सियासी समीकरण

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट के साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनावी मैदान मेटल ठोंकेंगे। रविवार को इस रहस्य से पर्दा उठ गया। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर अभी कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं और 2009 के आम चुनाव में भी यह लोकसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में ही रही थी।

ऐसे में जब राहुल गांधी के यहां चुनावी मैदान में उतरने से अब इस सीट पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। तो आइए इस सीट के समीकरणों के बारे में आपको बताते हैं। वायनाड लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनंतावडी, तिरुवंबडी, वानदूर, सुल्तानबथेरी, एरनाड, कलपत्ता और निलंबूर विधानसभा सीटें आती हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड लोकसभा सीट पर केवल 20,870 मतों के अंतर से जीत मिली थी। 

कांग्रेस उम्मीदवार एमआई शानवास को एलडीएफ (सीपीएम) के सत्यन मोकेरी से कुल वोटों में से 1.81 प्रतिशत अधिक वोट मिले थे। शानवास को 3,77,035 और मोकेरी को 3,56,165 मत प्राप्त हुए थे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीआर रस्मिलनाथ को 80,752 मत मिले थे। यूडीएफ यानी कांग्रेस को यहां 41.2 फीसद और एलडीएफ को 39.39 फीसद वोट हासिल हुए थे। 

खबरें और भी:-

राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर वामदलों में मची कुछ इस तरह हलचल

उलेमा कॉउन्सिल ने सपा-बसपा पर लगाया आरोप, कहा - इन्होने टिकट बेचकर कमाए 1600 करोड़

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

 

Related News