मुंबई: शिवसेना की उद्धव ठाकरे सरकार बागियों की वजह से मुश्किल में घिर गई है। एकनाथ शिंदे ने अपना अलग गुट बना लिया है और शिवसेना के कई MLA उनके साथ नज़र आ रहे हैं। एक ओर, जहां गवर्नर के प्लोर टेस्ट के फैसले को चुनौती देने शिवसेना सर्वोच्च न्यायालय पहुंच चुकी है, वहीं, इधर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता व राज्य के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस 3 जुलाई को एक बार फिर CM पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। वे भी 3 जुलाई को ही शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के राज ठाकरे से भी फडणवीस ने फोन पर चर्चा की है। बताया गया कि फडणवीस ने ठाकरे से फ्लोर टेस्ट में समर्थन मांगा है। हालांकि, फिलहाल शिवसेना की याचिका पर शीर्ष अदालत आज यानि बुधवार शाम 5 बजे सुनवाई करेगा। दरअसल, महाराष्ट्र के गवर्नर द्वारा सीएम उद्धव ठाकरे को कल विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिए जाने के बाद शिवसेना के मुख्य व्हिप सुनील प्रभु ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। वहीं, एक हफ्ते से ज्यादा समय से गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए शिवसेना के बागी विधायक कल दोपहर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए गोवा के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, बागी MLA मुंबई जाने से पहले गोवा के लिए उड़ान भरेंगे और सूबे के ताज कन्वेंशन होटल में ठहरेंगे। ओवैसी को तगड़ा झटका, 5 में से 4 विधायकों ने दिया धोखा राजभवन जा रहे कांग्रेस के इन बड़े नेताओं को पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर मचा हंगामा यूपी: उपचुनाव के नतीजे आते ही बसपा उम्मीदवार पर हुआ एक्शन, 5 करोड़ का आलीशान होटल सील