डेविस कपः भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की हुई वापसी

नई दिल्लीः डेविस कप के लिए भारतीय टीम में साकेत माइनेनी की वापसी हुई है। एकल और युगल मैच खेलने में सक्षम साकेत माइनेनी की पाकिस्तान के विरूध्द ग्रुप एक मैच के लिए सोमवार को वापसी हुई है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने टीम में कोई आश्चर्य वाला सेलेक्नशन नहीं किया है। चोटी के एकल एवं युगल खिलाड़ियों का चयन करीब तय था। प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन एकल में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे वहीं इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को ग्रास कोर्ट पर होने वाले मैच में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल जोड़ी बनाएंगे।

चोट के कारण सुमित नागल के नहीं खेलने के कारण रोहित राजपाल की अगुआई वाली पांच सदस्यीय समिति ने माइनेनी को चुना जो रैंकिंग में अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्लेयर हैं। यंग और प्रतिभावान शशि कुमार मुकुंद को आरक्षित मेंबर के रूप में चुना गया है। राजपाल और बलराम सिंह ने बैठक में भाग लिया जबकि जीशान अली और नंदन बल टेलीकॉन्‍फ्रेंस के जरिये जुड़े।

माइनेनी भारत के बीते मैच में नहीं खेले थे जब भारत ने बीते साल कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट पर इटली की मेजबानी की थी और टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी। माइनेनी पिछली बार सितंबर 2018 में खेले थे जब भारत ने विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के लिए सर्बिया का दौरा किया था। माइनेनी और बोपन्ना की जोड़ी को तब निकोला मिलोजेविच और डेनिलो पेत्रोविच की जोड़ी के विरूध्द सीधे सेटों में पराजय को झेलना पड़ा।

FIFA WOrld कप Qualifiers : ये 35 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए

'द रॉक' ने WWE को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Related News