नारायण का होता दर्शन काई बात को, देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को

देवमाल्या में दिखादे जलवो यह एक राजस्थानी गीत है. इस गाने में गौरी नागौरी और कुमार गौरव अहम भूमिका में हैं. गाने में आवाज रामकुमार मालूनी की हैं. राजस्थानी एल्बम गीत के निर्देशक राजेश गोयल है. जबकि यह मारवाड़ी सांग जे.एम.डी वेंचर्स की नयी प्रस्तुति हैं. 

गाने में दिखाया गया है कि गुजरी अपने पिया के साथ सवाईभोज देमाली दरबा की ओर जा रही हैं और वंहा जाकर बाबा के दर्शन करती है.  भादव महीने में बाबा का मेला जोर का लगता हैं और लाखो यात्री बाबा के मेले में शामिल होते हैं. भक्त अपनी पीड़ा कष्ट लेकर बाबा के दरबार में पधारते हैं और हँसते हँसते बाबा के द्वार से जाते हैं. 

Devmalya Mein Dikhade Jalavo Song Lyrics 

सवाई भोज में मार सबडको घाट छाछ को देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को अये गुर्जर आनंद आजावेलो देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को

अरे भोजाजी को नाम करदियो गुर्जर जात को नारायण का होता दर्शन काई बात को अये गुर्जर आनंद आजावेलो देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को   पहर नाक में बाली चुडलो कंचन कांच को देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को अये गुर्जर आनंद आजावेलो देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को

संग बनाले पुरो तो सहेलिया पांच को शोर माच रहियो अलगोजा जाज को अये गुर्जर आनंद आजावेलो देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को.

यह भी पढ़ें...

जेल में रहते कैदी बन गया योग गुरु अब सभी को सीखा रहा ये हुनर

ओ बन्नी बाबोसा रो स्वभाव खराब, चलावन नही देवे गाड़ी फास्ट

छोरी तेरे फैशन का कमाल, 'के छोरे मार दिये रे चाहले फाड़ दिये'

HIT DJ SONG : अरे काकूजी के चाल या चाल तू देमाली

Related News