श्री महाकालेश्वर में कैशलेस होगा काउंटर

इंदौर/उज्जैन। बारह ज्योर्तिलिंग में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर पर भी नोटबंदी का असर देखने को मिल रहा है। बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं द्वारा इसका उपयोग किया जा सकेगा। दरअसल अब श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद आदि खरीदने के लिए श्रद्धालु कैशलेस ट्रांजिक्शन का ही सहारा ले सकेंगे। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन के लिए 151 रूपए की टिकट लेने के लिए भी कैश नहीं देना होंगे।

श्रद्धालु स्वाईप मशीन व अन्य माध्यमों से कैशलेस ट्रांजिक्शन कर विशेष दर्शन सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के पहले बने काउंटर पर कैशलेस ट्रांजिक्शन करना होगा इसके बाद श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा और टोकन लेने के बाद मंदिर परिसर से बने प्रसाद काउंटर से वे प्रसाद खरीद पाऐंगे।

मंदिर में प्रसादी की खरीदी कैशलेस तरह से होगी। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं को अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष से इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि देशभर में नोटबंदी का असर देखने को मिला और इसके बाद सरकार ने कैशलेस ट्रांजिक्शन पर ध्यान दिया। ऐसे में कई मंदिरों में कैशलेस सिस्टम प्रारंभ किया गया और दान आदि के लिए स्वाईप मशीन रख दी गई।

यहां बुजुर्ग भी करते हैं कैशलेस ट्रांजिक्शन

छोटे शहरों में भी चला कैशलेस

Related News