देवास : बारिश ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है, जहा कल मप्र की राजधानी भोपाल के महापौर नाले में कुर्सी लगाकर बैठ गए थे, वही आज मप्र के ही देवास के एक वार्ड की पार्षद के पति भी नाले में खड़े हो गए है और वार्ड में बारिश की समस्या से परेशान हो अधिकारियों का विरोध कर रहे है. पार्षद पति रईस खान का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी वार्ड पर ध्यान नहीं दे रहे है . उन्होंने निगम पर लापरवाही और अनदेखी के आरोप लगाए है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गौरतलब है कि मप्र की राजधानी भोपाल भारी बारिश से परेशान है और कई इलाके जलमग्न हो गए है. प्रशासन से नाराज महापौर आलोक शर्मा ने इसके खिलाफ भोपाल टॉकीज के पास सड़क भरे पानी के बीच कुर्सी लगाकर विरोध जताया था. आलोक कुर्सी पर बैठे बैठे वहीं से फोन लगा अधिकारियों से बात कर रहे थे. लोग इनका वीडियों बना रहे थे जो वायरल भी हो गया. शहर की करीब 100 रहवासी बस्तियों में पानी भर गया है. ऐसे में महापौर आलोक शर्मा खुद ही धरने पर बैठ गए . भोपाल के सेफिया कॉलेज के पास से गुजर रहे नाले पर पीडब्ल्यूडी का पुल है. पल के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में जा रहा है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को इसकी कोई फिक्र नहीं . पीडब्ल्यूडी विभाग के गैर जिम्मेदाराना हरकत पर नाराज महापौर आलोक शर्मा पानी में ही कुर्सी लगाकर धरने पर बैठ गए. महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि भोपाल के कई इलाकों में हर बार जलजमाव की स्थिति बनती है. नाले के पानी में कुर्सी लगाकर बैठे भोपाल महापौर, वीडियों से राजधानी में बवाल मप्र के किसान, नौजवान और महिला कांग्रेस का चेहरा- कमलनाथ नहीं रहे दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक