DGP संभालेंगे 3 साल की बच्ची के साथ हुए रेप केस का मामला

मध्यप्रदेश:  राजधानी भोपाल में  कोलार इलाके में एक 3 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. वही अब ऐसे में पुलिस ने किस केस की जिम्मेदारी DGP को सौप दी है, वही सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि DGP ने इस केस की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है और कहा की अगर इस केस में आरोपी को बचने में पुलिस वालो का हाथ हुआ तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. 

DGP को इस केस के रिपोर्ट कोलर पुलिस द्वारा सौपी गई है. पुलिस ने बच्ची से दोबारा चार घंटे तक पूछताछ की है वही माता पिता द्वारा पुलिस वालो पर लागए गए आरोपो की भी जांच की जा रही है. माता पिता ने बताया कि इस घटना को हुए 5 दिन बीत चुके है लेकिन बच्ची सामान्य नही हो पा रही है उसे मेंटल शॉक लगा है अगर उसकी ऐसी ही हालात रही तो उसे काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा. 

कार्रवाई में देरी होने पर रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बच्ची की मां के बयान के आधार पर तुरंत कार्रवाई क्यों नही की गई, बच्ची का तुरन्त मेडिकल ना करवना पुलिस की सबसे पड़ी लापरवाही है. मामले की निष्पक्ष जांच की जाये.  

कोचिंग जा रहे दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, लड़की की मौत, 2 की हालात नाजुक

बस में स्पीड गवर्नर नहीं होने पर लगेगी धारा 304

सट्टा बाजार का दांव, यूपी में बीजेपी की जीत...

 

Related News