ढाका की 19 मंजिला इमारत में लगी भयानक आग, दमकल कर्मी बुझाने में जुटे

ढाका: एक आपातकालीन अधिकारी ने जानकारी दी है कि गुरुवार को ढाका में 19 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई है। ढाका के केंद्रीय अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष के ड्यूटी अफसर मोहम्मद रसेल ने कहा है कि, 'घटनास्थल पर उन्नीस अग्निशमन इकाइयां आग को काबू करने का काम कर रही हैं। बांग्लादेश की नौसेना और वायु सेना भी आग को नियंत्रित करने में जुट गई है।' 

द डेली स्टार समाचार वेबसाइट के मुताबिक, हताहतों की संख्या पर कोई आधिकारिक शब्द नहीं बताया गया था, किन्तु माना जा रहा था कि बांग्लादेशी राजधानी के बनानी इलाके में टॉवर के भीतर कई लोग फंस गए हैं। हेलीकॉप्टरों ने ऊपर से जल रही इमारत पर पानी डाला जा रहा है, जबकि सैकड़ों घबराए हुए दर्शकों ने बनानी के अपमार्केट वाणिज्यिक जिले में सड़कों पर भारी भीड़ लगा दी। सोशल मीडिया पर तस्वीरें तीव्र लपटों और घने काले धुएं को इमारत से बाहर निकालती हुई नज़र आ रही हैं। अल जज़ीरा के तनवीर चौधरी ने ढाका से रिपोर्ट करते हुए कहा है कि, 'कम से कम छह लोग इमारत से नीचे कूद चुके हैं'। '95 आपातकालीन सेवाएं काम  कर रही हैं और ईमारत के ऊपर हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं ।। साथ ही कुछ लोगों को छत से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।'

'आग इमारत की 9 वीं मंजिल पर लगी थी किन्तु किस कारण से ये अभी मालुम नहीं चल सका है।' उल्लेखनीय है कि ढाका के पुराने क्वार्टर में गत माह हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम 70 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे। पास के निमटोली में जून 2010 को आग भड़क गई थी, जिसमें 123 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी:-

अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब अमेरिका ने भी इमरान को लगाई लताड़, ये थी वजह

क्या मसूद अज़हर को बचाने के लिए अमेरिका से टकराएगा चीन ?

चिदंबरम बोले, 'NYAY' योजना लागू करने के लिए भारत सक्षम

 

Related News