महाराष्ट्र: एनसीपी नेता धनंजय मुंडे इस समय दुष्कर्म के मामले में फंसे हुए हैं. इस मामले के कारण वह चर्चाओं में भी छाये हुए हैं. फिलहाल सूत्रों की माने तो, पार्टी ने फिलहाल उन्हें उनके पद पर बनाए रखने का फैसला किया है। जी दरअसल पार्टी ने मामले की जांच हो जाने तक उनसे इस्तीफा नहीं मांगने का फैसला किया है। आप सभी को याद हो तो इस मामले में एक दिन पहले पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कार्रवाई का संकेत दिया था। बीते कल ही राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा,'इस पूरे प्रकरण कि जांच एक SP रैंक की महिला अधिकारी से करवानी चाहिए। हमने अभी तक किसी से इस्तीफा नहीं मांगा है। यह मामला कोर्ट में है, इसलिए इसपर ज्यादा बोलना ठीक नहीं है। इस पूरे मामले की जांच के बाद अगर कोई भी दोषी होता है तो पार्टी अपने हिसाब से इस पर कार्रवाई करेगी।' Ek kaam kariye aap sab hi Faisal le lijiye ,Bina kuchh Jane agar aap sab our jo mujhe jante hen wo bhi galat arop laga rahe hen to aap sab mil k hi decide kar lo, Mai hi pichhe hat jati hun jaisa aap sab chah rahe ho — renu sharma (@renusharma018) January 14, 2021 ऐसे में अब हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार इस मुद्दे को लेकर एनसीपी कोर कमेटी के नेताओं की पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के घर गुरुवार देर रात एक बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल शामिल हुए। इसी मीटिंग के दौरान मुंडे को फिलहाल पद पर बनाए रखने का फैसला किया गया है। वहीं इस बारे में जानने के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट लिखे है. Agar Mai galat hun to itne log ab tak kyu nahi aaye mere liye bolne, Mai pichhe hatungi to bhi mujhe apne aap par garv rahega ki pure Maharashtra men Mai akeli ladki lad rahi thi jabki maine kisi party vishesh ka naam tak nahi liya our ab mujhe girane k liye — renu sharma (@renusharma018) January 14, 2021 Our ab mujhe hatane our girane k liye itne logo ko aana pad raha hai, #maiakelivsmaharastra, ab aap sab jo likhna hai likho Baith k, god bless u — renu sharma (@renusharma018) January 14, 2021 महिला का कहना है, 'एक काम करिए आप सब ही फैसला ले लीजिए, बिना कुछ जाने अगर आप सब और जो मुझे जानते हैं वो भी गलत आरोप लगा रहे हैं तो आप मिल के ही डिसाइड कर लो, मई ही पीछे हट जा रही हूं, जैसा आप सब चाह रहे हो। अगर मैं गलत हूं तो इतने लोग अब तक क्यों नहीं आए मेरे लिए बोलने, मैं पीछे हटूंगी तो भी मुझे अपने आप पर गर्व रहेगा कि पूरा महाराष्ट्र में अकेली लड़की लड़ रही थी, जबकि मैं किसी पार्टी विशेष का नाम तक नहीं लिया और अब मुझे गिराने के लिए और मुझे हटाने के लिए इतने लोगों को आना पड़ रहा है। अब आप सब जो लिखना है लिखो बैठकर... गॉड ब्लेस यू'. वैसे अब यह देखना होगा कि यह मुद्दा कहाँ तक जाता है और इसका क्या नतीजा निकलता है. राकेश टिकैत बोले- अगर सुप्रीम कोर्ट कहे तो 26 जनवरी को नहीं निकालेंगे ट्रेक्टर मार्च घर के बाद निया ने खरीदी करोड़ो की कार, तस्वीर शेयर कर लिखी भावुक पोस्ट MP CM शिवराज सिंह चौहान ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख रुपए का चेक