धनतेरस पर शेयर बाज़ार में नहीं बरसा धन

नई दिल्ली : धनतेरस के मौके पर भारतीय बाजार में धन की बरसात थम गयी. जी हाँ आज काफी उतार-चढ़ाव और मशक्कत के बाद भी सेंसेक्स और निफ़्टी अपना कारोबार नहीं बढ़ा पाए और कल के स्तर पर ही जाकर बंद हुए.

निफ़्टी 10,200 के ऊपर रहने में कामयाब रहा. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदी देखने को मिली. BSE के मिडकैप इंडेक्स में 0.4% का हल्का सा उछाल देखने को मिला वहीं निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.6% का उछाल आया. स्मॉलकैप में BSE के इंडेक्स में 0.5% की तेज़ी आयी.

बैंकिंग, आईटी, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स के शेयरों में भी आज थोड़ी खरीददारी देखने को मिली. निफ़्टी के बैंक इंडेक्स में 0.25% की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ़्टी के आईटी इंडेक्स में 0.2% और मीडिया इंडेक्स में 1.75% की गिरवाट दर्ज़ की गयी.

धनतेरस पर फीका पड़ा शेयर बाज़ार

दिवाली के मौके पर निफ़्टी ने रचा नया इतिहास

दिवाली से पहले भारतीय बाज़ारों में मना जश्न

 

Related News