भारत का ये खूबसूरत स्टेडियम, जिसमे लोग मैच कम और मैदान देखने ज्यादा आते हैं

क्रिकेट देखने का शौक अधिकतर लोगों को होता है। इसके लिए कई लोग स्टेडियम में जाते हैं जहां से क्रिकेट का मज़ा ज्यादा लिया जाता है। लेकिन एक स्टेडियम ऐसा है जहाँ लोग मैच देखने कम और उस स्टेडियम को देखने ज्यादा जाते हैं।

जी हैं, ये है हिमालय की वादियों के बीच बना धर्मशाला का HPCA स्टेडियम जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम कहा जाता है। यहाँ से हिमाचल की पहाड़ियों का लुत्फ़ लिया जा सकता है। इस स्टेडियम के चारों और खूबसूरती ही है जिसका हर कोई दीवाना है। यहाँ के नज़ारे को कई ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी फोटो शेयर की है और इसकी तारीफ भी की है।

अब तक यहाँ सिर्फ टी 20 और एकदिवसीय मैच ही खेले जाते थे लेकिन इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच इसी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। तो अब इसमें जाना कभी ना भूले यहां आपको कई नज़ारे देखने को मिलेंगे।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :-

हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान

Photos : 80 साल के कपल ने शादी के 40 साल बाद करवाया फोटोशूट

कुछ इस तरह होता है पोर्न शूट के दौरान स्टार्स का रूटीन

बीमारी के चलते काटना पड़ा इस बच्ची का हाथ, माँ से पूछती है 'मेरे हाथ कहाँ गए'

Related News