मैं राजनेता नहीं, एक देशभक्त : धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता में शुमार धर्मेद्र ने शनिवार को अभिनेता से राजनेता बने अपने बेटे सनी देओल के लिए प्रचार अभियान कर लोगों से समर्थन मांगा है और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी कई तरह ही बातें की है. अभिनेता भाजपा प्रत्याशी सनी पंजाब के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से चुनाव में हैं और वे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. 

बता दें कि कल धर्मेंद्र अपने बेटे के लिए प्रचार करने के लिए गुरदासपुर पहुंचे थे और यहां उन्होंने कहा कि "मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही यहां राजनीतिक भाषण देने आया हूं. बल्कि मैं  तोएक देशभक्त हूं और यहां की स्थानीय समस्याओं को जानने के लिए मैं यहां पधारा हूँ. 

यहां पर आए धर्मेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि, "हम हमारे पंजाब के बहनों और भाईयों से समर्थन मांग रहे हैं और बता दें कि उन्होंने अपने बेटे को जीताने के लिए हुंकार भरी है. अतः इसलिए हम यहां स्थानीय समस्याओं और मुद्दों को समझने आए हैं और मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, बल्कि यहां लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझूंगा और उनका समाधान अपने बेटे के माध्यम से करूंगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कहा कि कि वे मेरे बेटे की तरह है.

 

कुत्ते संग मस्ती के मूड में नजर आए खिलाड़ी कुमार, जोर-शोर से वीडियो वायरल

हिंदी-तमिल के बाद मराठी में भी डेब्यू करने वाले है बॉलीवुड के महानायक

तापसी का साथ नहीं छोड़ेंगे अनुराग, अब गेम ओवर के लिए हुए तैयार

एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, कहा- बहुत अजीब होना शुरू हो चुका....

Related News