देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मंगलवार रात आखिरी सांस ली गई है. सुषमा स्वराज का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ था. वे 67 साल की थीं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश भर में फिलहाल शोक की लहर है. पीएम मोदी समेत लगभग हर राजनीतिक पार्टी से संबंधित नेताओं द्वारा सुषमा के निधन पर शोक प्रकट किया गया है. बता दें कि बॉलीवुड द्वारा भी उनके निधन पर दुख जताया गया है. बता दें कि कुछ घंटे पहले धर्मेंद्र द्वारा भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. बॉलीवुड के धर्मेंद्र ने लिखा है कि- अनाड़ी सियासत दान कह कर सीने से लगा लेती थीं मुझे. सुषमा जी, दुनियां भर की चहेती, भारत की महान नेता मेरी छोटी बहन बहुत याद आएंगी आप!!! भगवान आप की आत्मा को शान्ति प्रदान करें. धर्मेंद्र के बेटे और भाजपा नेता सनी देओल द्वारा भी ट्वीट किया कि- 'सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी संवेदना. हमारे देश की बेहतरीन नेताओं में से एक थीं. वह विशेष थीं और हम उन्हें याद करेंगे. परिवार और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थना.' साथ ही हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि- 'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता, मिलनसार, दुखहर्ता. सुषमा जी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता. कलंक और SOTY 2 को लेकर आगे बढ़ें करण जौहर, सामने आई 'तख़्त' की ताजा अपडेट टाइगर-ऋतिक-जॉन इस अभिनेता के आगे सब हैं फेल, बॉडी देख दहल जाएंगे आप एक बार फिर बढ़ी बाटला हाउस की मुश्किलें, शहीद की पत्नी ने थमाया नोटिस फिर दिलदार साबित हुए सलमान, कोस्टार को आया हार्ट अटैक, तो कर दिया यह बड़ा काम