टीवी के रियलिटी शो और बॉलीवुड का भी हिस्सा बन चुके है धर्मेश

भारतीय फिल्म जगत में नए अभिनेताओं की प्रतियोगिता लगातार चलती रहती है। जिसमें कई अभिनेताओं की किस्मत चमक जाती है और कई को सफलता ही प्राप्त नहीं होती। ऐसे ही एक अभिनेता हैं धर्मेश येलांडे उर्फ़ धर्मेश सर जिन्होने बतौर डांसर फिल्म जगत में कदम रखा था और अब एक भारतीय डांसर के अलावा वे सफल कोरियोग्राफर और अभिनेता हैं। वे हिंदी सिनेमा में डीआईडी के लिए प्रसिद्ध हैं। 

धर्मेश येलांडे का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को गुजरात में हुआ था। धर्मेश हिंदी सिनेमा में अपने कंटेम्पररी और हिप-हॉप स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वह पहले डीआईडी में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुके हैं। हालांकि वे शो नहीं जीते लेकिन वह आज हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कोरिओग्राफर में से एक माने जाते हैं। वह अब तक डीआईडी के तीन सीजन में बतौर डांस गुरु के तौर पर प्रतिभागियोँ को डांस के गुण सीखते रहे हैं।  

उसके बाद उन्हें मशहूर निर्देशक फरहा खान ने उन्हें अपनी फिल्म तीस मार खान के लिए बतौर कोरियोग्राफर हायर किया था। डांस के अलावा धर्मेश एक सफल अभिनेता भी हैं। उन्होने अपने फिल्म करियर की शुरुआत रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीसीडी से की थी, इस फिल्म की पृष्ठभूमि डांस पर ही आधारित थी और इसके अलावा धर्मेश इस फिल्म के दूसरे भाग में भी नजर आए थे। अपने जीवन के 18 साल सिर्फ डांस को समय देने वाले धर्मेश सर को उस समय कॉन्फिडेंस मिला जब उन्होंने पहली बार कोई रियलिटी शो जीता था। वहीं धर्मेश को हाल ही में डांस प्लस के 5वें सीजन में देखा गया था और उसके बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भाग लिया था।

इरफ़ान की मौत को हुए 6 माह तो बेटे ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

प्रेग्नेंसी में जमकर आनंद ले रहीं हैं करीना, माँ से करवाई मालिश

अब सुपरहीरो बनेंगी कैटरीना कैफ

Related News