महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान होते हुए CSK ने IPL में चौथी बार ख़िताब जीता। फाइनल मैच में जब चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित कर दिया था तब ट्रॉफी वितरण के चलते धोनी से पूछा था कि क्या धोनी अगले वर्ष दिखाई देंगे जिस पर धोनी ने कहा कि चेन्नई के लिए जो सही होगा वो किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब ये निर्धारित हो चुका है कि धोनी अगले वर्ष भी चेन्नई सुपर किंग्स में नजर आएँगे। एक ट्वीट के जरिए बताया है कि धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले retain किया है। यह खबर चेन्नई के प्रशंसक, धोनी के प्रशंसक एवं सभी भारतीयों के लिए खुशी की बात होगी। The first retention card at the auction will be used for MS Dhoni: CSK official Read @ANI |https://t.co/wFTzUsOAnX#MSDhoni pic.twitter.com/xr3PIAMYy3 — ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2021 इसके साथ ही आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 का आरम्भ आज (17 अक्टूबर) से होने जा रहा है। यूएई तथा ओमान में होने वाले इस विश्वकप का फर्स्ट मैच ओमान एवं पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है। लगभग पांच वर्ष के पश्चात् टी-20 वर्ल्डकप लौटा है, अंतिम वर्ल्डकप 2016 में हुआ था जिसे वेस्टइंडीज़ ने जीता था। भारत सहित कई टीमें इस खिताब को जीतने की दौड़ में हैं तथा प्रबल दावेदार हैं। आज से शुरू होंगे T20 World Cup, जानिए सभी जरुरी नियम बुगाटी सेंटोडिसी की डिलीवरी आने वाले वर्ष से इस शहर में होगी शुरू Video: जब अनिल कुंबले ने अकेले पूरी पाकिस्तानी टीम को उखाड़ फेंका था, झटके थे सभी 10 विकेट