डियाजिओ ने विजय माल्या का भुगतान रोका, बकाया वसूलने की भी तैयारी

नई दिल्ली : भारत के भगौड़े विजय माल्या के सामने एक और मुसीबत आने वाली है. जॉनी वॉकर स्कॉच और स्मिरनॉफ वोदका बनाने वाली ब्रिटिश मल्टीनेशनल एल्कोहलिक बेवरेज कंपनी डियाजिओ ने भारत से भागे विजय माल्या को 35 मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया है.भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब सवा 2 अरब रुपए होती है.यह जानकारी दो कार्यकारियों ने दी है.

बता दें कि एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार डियाजिओ माल्या से अपना बकाया भी वसूलेगी .इस बकाए में 13.5 करोड़ डॉलर की वह रकम भी शामिल है, जो डियाजियो ने वॉटसन लिमिटेड के दायित्व के लिए परिस्थिति गारंटी के रूप में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को दे रखी थी.

उल्लेखनीय है कि डियाजियो इसके अलावा फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम में माल्या के स्टेक पर भीअपना दावा करेगी क्योंकि उस स्टेक को वॉटसन के लिए सुरक्षा के रूप में गिरवी रखा गया था. डियाजियो ने पिछले साल हुए समझौते के तहत 4 करोड़ डॉलर माल्या को तब दे दिए थे, जब माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से हटने पर अपनी सहमति जताई थी.

यह भी देखें

माल्या के कोर्ट में पेश होने पर ही होगी अवमानना की कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है विजय माल्या को सजा

 

Related News