क्या अंतर है आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स और लेनोवो वाइब पी 1 में

नई दिल्ली : जबसे आसुस ने अपना फ्लैगशिप बजट मोबाइल ज़ेनफोन 3 का नया वर्जन ज़ेनफोन 3 मैक्स लांच किया है| तभी से बाजार में उपलब्ध रेडमी नोट 3 और लेनोवो वाइब पी1 इस फोन को कड़ी टक्कर दे रहे है आज हम आपको बताते है की लेनोवो वाइब पी1 और आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स में क्या क्या अंतर है |

कीमत की बात करे तो असूस जेनफोन 3 मैक्स में 5.2-इंच डिसप्ले वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है ​जबकि 5.5-इंच डिसप्ले वेरियंट 17,999 रुपए में उपलब्ध होगा। लेनोवो वाइब पी1 में भी बड़ी बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 15,999 रुपए है |

डिसप्ले देखा जाये तो असूस जेनफोन 3 मैक्स में पिछले स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स के मुकाबले बेहतर स्क्रीन रेजल्यूशन और कैमरा दिया गया है किंतु इसके मुकाबले बैटरी छोटी है। यह स्मार्टफोन 5.2-इंच और 5.7-इंच डिसप्ले के साथ दो वेरियंट में उपलब्ध है। दोनों ही वेरियंट में फुल एचडी रेजल्यूशन और फ्रंट पैनल में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। लेनोवो वाइब पी1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।

असूस जेनफोन 3 मैक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 5.5 जीपीयू दिया गया है। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं। लेनोवो वाइब पी1 स्मार्टफोन 1.5गीगाीर्ट्ज स्नैपड्रैगन 615 64-बिट आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 4.5 जीपीयू दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल के अलावा 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।

 

कैसे देखे व्हाट्सएप्प पर लास्ट सीन वो भी बिना मैसेज पढ़े

Related News