नंदकिशोर यादव : योग दिवस पर सभी लोगों को साथ आने की जरूरत

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भजपा ने प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी है. भाजपा नेता योग दिवस पर सब को साथ आने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आ रहे है.  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सभी को योग करने की जरूत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने इसे जन-जन तक पहुंचाया है. इसमें सभी लोगों को साथ आने की जरूरत है.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह का कहना है कि योग को किसी के पार्टिसिपेशन से नहीं जोड़ना चाहिए, इसे तो लोग अपने घरों में भी करते हैं. योग हमारे देश की संस्कृति का एक अंग रहा है और योग शिविर में तो सीमित संख्या में लोग जाते हैं.

भाजपा जहां योग दिवस पर लोगों जो एकजुट करने में लगी है वहीं जदयू ने इसे लोगों की निजी विचार बताया है. मतलब भजपा और जदयू की पटरी इस पर एक नहीं बैठ रही है. जदयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि योग दिवस के नाम पर दिखावा और राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये लोगों का अपना व्यक्तिगत निर्णय होता है कि वो योगा करें या ना करें. हम घर में योगाभ्यास करते हैं.

बिहार 10th रिजल्ट : बोर्ड ने बढ़ाया छात्रों का इंतजार, अब इस दिन घोषित होंगे नतीजें

बिहार में सीटों को लेकर एनडीए के सहयोगियों में माथापच्ची जारी

अज्ञात बदमाशों ने किसान की जान ली

 

Related News