'कोरोना काल में भी डिजिटल कनेक्टिविटी ने शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखा..', वेबिनार में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिक्षा क्षेत्र में केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) के सकारात्मक प्रभाव को लेकर वेबिनार को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी देश के भविष्य की कर्णधार है. युवा पीढ़ी ही भविष्य के नेशन बिल्डर्स हैं. ऐसे में युवा पीढ़ी को मजबूत बनाने का अर्थ है कि भारत के भविष्य को सशक्त बनाना.

उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी ही है जिसने कोरोना महामारी के इस संकटकाल में हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा. हम देख रहे हैं कि कैसे देश में तेजी से डिजिटल डिवाइड कम हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'यह बजट राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में सहायता करेगा. राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी एक अभूतपूर्व कदम है. इससे सीटों की कमी की समस्या का निराकरण किया जा सकता है. असीमित सीटें होंगी. मैं सभी हितधारकों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं कि डिजिटल यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द शुरू हों.'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'केंद्रीय बजट 2022 में एजुकेशन सेक्टर से संबंधित 5 चीजों पर काफी जोर दिया गया है. पहली है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सार्वभौमिकरण, दूसरा है कौशल विकास, तीसरा है शहरी प्लानिंग और डिजाइन. चौथा है अंतर्राष्ट्रीयकरण- भारत में विश्व स्तरीय विदेशी यूनिवर्सिटी और पांचवां है एवीजीसी- एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग कॉमिक.' 

50 साल थी उम्र, नियमित करते थे व्यायाम, मंत्री गौतम रेड्डी के निधन से हर कोई हैरान

'स्वास्तिक' भी नहीं पहचान पाई 'राजद', नाजियों का प्रतीक बताकर कह डाली ये बात

केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने वाले कुमार विश्वास ने छोड़ा नया 'ट्वीट बम'

Related News