देश में तेजी से पैर पसार रही डिजिटल एजुकेशन

वर्तमान समय बहुत ही भाग-दौड़ भरा और आम मानव की सोच से बिलकुल परे हैं. आज मनुष्य किसी भी कार्य को पहले की अपेक्षा बड़ी आसानी से और सरलता पूर्वक कर सकता हैं. वजह है, आधुनिक तकनीक जैसे कि- इंटरनेट, मोबाइल,लैपटॉप, कंप्यूटर,टैबलेट इत्यादि. यह सब साधन आज के मानव के लिए अपनी निजी जिंदगी के अहम साधन हैं. इन तकनीक के साधनो ने आज की दुनिया को तेजी से डिजिटल रूप प्रदान किया हैं. शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा हैं. देश के कई हिस्सों में भी डिजिटल शिक्षा ने अपने पैर पसार लिए हैं.

शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में डिजिटलीकरण का उपयोगीकरण बहुत सराहनीय हैं. डिजिटल शिक्षा प्रणाली अंतरार्ष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ देसी शिक्षा प्रणाली में भी निरंतर अपनी जगह बना रही है. साथ ही पारम्परिक शिक्षा के मुकाबले खुद को मजबूत कर रही है. अब वह दृश्य बहुत कम देखने को नहीं मिलते हैं, जब क्लासरूम में शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती हो. या शिक्षकों के द्वारा ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता हो. और बच्चे उन्हें अपने नोटबुक में नोट करते हो.

छात्र शिक्षा को ग्रहण करने के लिए मूलरूप से शिक्षा पर आधारित रहते थे, अर्थात शिक्षकों का ही सहारा लेते थे. परन्तु अब हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं. देश के अधिकतर विद्यालय चाक और ब्लैकबोर्ड से केवल नाम मात्र के लिए जुड़े हुए हैं. इनकी जगह अब डिजिटल शिक्षा जैसे- पीपीटी, वीडियों प्रस्तुतियों, ई-लर्निंग विधियों, अभ्यास संबन्धी डेमो, ऑनलाइन प्रशिक्षण और अन्य डिजिटल पद्धतियों ने ले ली हैं. अब शिक्षक और छात्र के बीच शिक्षण संवाद देखने को नहीं मिलता हैं. यह केवल अब एक विचारणीय विषय बन कर रह गया हैं.

यें भी पढ़ें-

जानिए, क्या कहता है 5 नवम्बर का इतिहास

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

HAL में 10th पास के लिए भर्ती का शानदार अवसर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News