नई दिल्ली: हाल में पांच राज्यो के चुनाव परिणाम सामने आने के साथ सरकार बनाने को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गयी है, जिसमे गोवा में भी भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने पर विचार कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के महसचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर गोवा में विधायको के खरीदने का आरोप लगाया है. बता दे कि 40 विधानसभा सीट वाले इस राज्य में भाजपा को 13 व कांग्रेस को 17 सीटे मिली है. जिसमे कोई भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नही बना सकता है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा 10 विधायकों में 3 निर्दलीय, 3 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी और 1 राकांपा से है. खबरे आ रही थी कि भारतीय जनता पार्टी अन्य दलो के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. कांग्रेस महसचिव दिग्विजय सिंह ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने से पहले ही आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा गोवा में सरकार बनाने के लिए विधायको को ख़रीदा जा रहा है. हालांकि यह आरोप कितना सच है, इस बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता है. गोवा में सरकार बनाएगी BJP, पर्रिकर के नाम पर साथ आए अन्य दल गोवा में सरकार बनाने में जुटी BJP, गडकरी पहुंचे गोवा गोवा में सरकार बनाने की दौड़ शुरू, आज राज्यपाल से मिलेंगे पर्रिकर