भोपाल: मध्यप्रदेश में उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक नया पैंतरा चला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दूसरे प्रत्याशियों को धमका कर, उन्हें नीचा दिखा कर, पैसे का लालच देकर चुनाव से अपना नाम वापस लेने की हिदायत दे रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रौशन मिर्जा ने मीडिया से बात करते हुए किया है। इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मिर्जा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी लीक हुआ है, जिसमें वह रौशन मिर्जा से कह रहे हैं कि वो चुनाव से अपना नाम वापस लें लें। लीक हुए इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि कांग्रेस नेता खुद पुष्टि करते हैं कि वह दिग्विजय सिंह बात कर रहे हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि, “अरे तुम काहे को चुनाव लड़ रहे हो भाजपा को जिताने के लिए?” इस पर मिर्जा इंकार करते हुए कहते हैं कि 'मैं चुनाव अपने लिए लड़ रहा हूँ, भाजपा को क्यों जिताउंगा।' इसके बाद दिग्विजय सिंह कहते हैं कि, “तुम जानते हो चुनाव कैसा होता है, क्यों होता है? तुम क्यों बेमतलब चुनाव लड़ रहे हो। नाम वापस लो। जो भी होगा, तुम्हारा ख्याल हम रखेंगे। जाकर मिल लेना सुनील से, लेकिन अभी नाम वापस ले लो। देवेंद्र से भी मिल लो। मत लड़ो चुनाव।” ऑडियो क्लिप में दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि, “तुम देख रहे हो भाजपा और कांग्रेस किन हालातों में चुनाव लड़ रही हैं। फिर तुम इसमें क्यों पड़ रहे हो। सुनील शर्मा से नाराजगी है क्या?” इस पर रौशन कहते हैं, “मैं सुनील शर्मा के पास गया था। मैंने उनसे कहा (पार्षदी के लिए) था। उन्होंने कहा तुम आते ही मुझसे सौदेबाजी कर रहे हो। मैने चर्चा भी की। उन्होंने मना कर दिया।” इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, “जब पार्षदी का चुनाव आए तो बताना मैं करवा दूँगा, अभी विद्ड्रॉ कर जाके। मैं तेरे से कह रहा हूँ मुझसे आके मिल लेना मैं करवाऊँगा।” BREAKING:@digvijaya_28 calls up @samajwadiparty candidate Roshan Mirza in MP to withdraw in the favour of @INCMP candidate. Roshan Mirza is offered a Congress ticket as a corporator and some benefits from his goons. Roshan Mirza refuses and leaks the audio. -1- pic.twitter.com/wvMbNQJdoY — Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) October 28, 2020 बिहार चुनाव: 40 मिनिट तक संपर्क से बाहर रहा मनोज तिवारी का हेलीकाप्टर, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग केरल के मंत्री ईपी जयराजन, केटी जलील को विधानसभा हंगामा मामले में मिली जमानत 'कांग्रेस के शहजादे को किसी चीज़ पर विशवास नहीं...' पाक के खुलासे के बाद राहुल पर नड्डा का हमला