भोपाल : शहर में साधु-संतों के हठ योग और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्वजिय सिंह के पूजा पाठ पर प्रशासन की गाज गिर गई है। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम को लेकर भोपाल के जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें अब से कुछ दिनों पहले दिग्वजिय सिंह ने रोड़ शो भी किया था जिसमें मोदी-मोदी के नारे लगे थे. कांग्रेस दे रही पीएम मोदी को गालियां, लेकिन 56 गालियां 56 भोग के सामान - नितिन गडकरी इस तरह आयोजित हुआ था कार्यक्रम जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा से नाराज साधु-संतों ने बीते मंगलवार को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठ योग शुरू किया था, जहां दिग्जिवय सिंह, पत्नी अमृता सिंह के साथ पूजा और हवन करते नजर आए थे। इसकी अगुवाई कंप्यूटर बाबा कर रहे थे, जो सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं। कार्यक्रम के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया गया था। जब अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाई जगजीत सिंह की ग़ज़ल, मंत्रमुग्ध हो गए लोग इस कारण दिए गए जांच के आदेश सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के डीएम ने दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा के तीन दिवसीय हठ योग शिविर की अनुमति, खर्च और दिग्विजय की भूमिका को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के बीच मुकाबला है। दोनों के बीच छठे चरण के मतदान में 12 मई को टक्कर होनी है। Kabir Singh : दिल्ली के कॉलेज स्टूडेंट्स से मांगने पड़े शाहिद को कपड़े, तब हुई शूटिंग तेजबहादुर यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, ख़ारिज की याचिका 'स्ट्रीट डांसर 3' का अंतिम शेड्यूल हुआ शुरू....