अमित शाह के बेटे की फोटो पोस्ट कर ट्रोल हुए दिग्विजय सिंह, लोगों ने जमकर की खिंचाई

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस फोटो के साथ उन्होंने अमित शाह पर तंज भी कसा, किन्तु इस तस्वीर की वजह से दिग्विजय ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय ने जो तस्वीर साझा की है उसमें दो फोटो का कोलार्ज है। जिसमें एक फोटो में गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह बैठे दिखाई दे रहे हैं और दूसरी साथ वाली फोटो में RSS की कक्षा के विद्यार्थी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिक्षा अलग-अलग है। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, 'जय शाह पुत्र अमित शाह दुबई में IPL मैच में। IPL की सफलता के लिए बधाई। RSS की शिक्षा दी़क्षा भी अलग अलग लोगों के बच्चों को अलग अलग तरह से होती है। भाजपा नेताओं के बच्चों को सूट बूट और विदेशों में। और आम जनता के बच्चों को तलवार पिस्तौल तलवार लाठी दे कर। नफ़रत व हिंसा की!'

दिग्विजय के इस ट्वीट पर यूज़र्स ने उनकी क्लास लगा दी। यूजर प्रदीप कुमार ने लिखा कि, 'चचा, जय शाह BCCI का सचिव है.. IPL BCCI नियंत्रित है. इसलिये वो आधिकारिक रूप से वहाँ उपस्थित है. क्या आप बतायेंगे कि आपकी राजमाता किस आधिकारिक हैसियत से सन 2008 के ओलंपिक में गई थी?? या MOU के कारण???'

 

कृषि बिल: कांग्रेस ने शुरू किया 'किसानों के लिए आवाज उठाओ' अभियान, राहुल ने शेयर किया वीडियो

पीएसी के 900 जवानों के लिए अच्छी खबर, सीएम योगी ने दिए तत्काल प्रमोशन के आदेश

महान ब्रिटिश प्रसारक सर डेविड ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

 

Related News