भोपाल: अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस समय एक बड़ी मुसीबत में घिर गए हैं। जी दरअसल उनका एक बयान उन्हें चर्चाओं में ले आया है और अब वह बीजेपी के निशाने पर भी आ चुके हैं। जी दरअसल क्लब हाउस चैट का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि ''कश्मीर में जब धारा-370 हटाई गई, उस समय लोकतंत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया गया। इस दौरान इंसानियत को नहीं देखा गया। सभी को कालकोठरी में बंद कर दिया गया। अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे।'' क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास और प्रगति न हो? क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा मिले? क्या दिग्विजय सिंह जी यह नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अमन और चैन कायम रहे? — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 12, 2021 अब इसी ऑडियो पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ''कश्मीर भारत का मुकुटमणी है, अभिन्न अंग है, ये कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में धारा-370 लगाने का पाप किया था। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी, भाजपा सरकार ने धारा-370 हटा दी, अब देश में दो विधान, दो निशान नहीं हैं।'' मैं श्रीमती सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वे दिग्विजय सिंह जी के बयान से सहमत हैं? क्या वास्तव में कांग्रेस पार्टी यदि सत्ता में आई तो धारा 370 पर पुनर्विचार करेगी? क्या कांग्रेस पार्टी भारत से जम्मू-कश्मीर को अलग-थलग रखने के पक्ष में है? — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 12, 2021 केवल यही नहीं बल्कि आगे उन्होंने यह भी कहा है कि, ''लेकिन अब फिर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। उनके नेता दिग्विजय कहते हैं धारा 370 हटाने पर पुर्विचार किया जाएगा? क्या पुनर्विचार करेगी कांग्रेस ?, क्या फिर धारा-370 थोप के अलगाववाद को हवा देगी? आतंकवाद को प्रश्रय देगी, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ। यह कांग्रेस की पाकिस्तानी मानसिकता है। जो पाकिस्तान कहता है वही कांग्रेस कहती है। सोनिया जी जवाब दो, देश आपसे जवाब चाहता है।'' वही दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, ''अनपढ़ लोगों की जमात को Shall और Consider में फर्क शायद समझ में नहीं आता।'' अनपढ़ लोगों की जमात को Shall और Consider में फ़र्क़ शायद समझ में नहीं आता। — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 12, 2021 अपने इस ट्वीट के माध्यम से दिग्विजय ने साफ तौर पर बीजेपी नेताओं को अनपढ़ बताया है। उनके इस ट्वीट को करने का साफ मतलब है कि उनकी बात को बीजेपी के नेता गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। VIDEO: हिमांशी खुराना ने दिए 'देखो बदतमीज हो गया' गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में भड़की भीषण आग, दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक शुरू की फायरिंग, 2 जवानों समेत 2 आम लोगों की गई जान