कोलकाता: पंचायत चुनावों के बाद और पहले भी पश्चिम बंगाल में लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या किये जाने की खबरें आती रही है. इन हत्याओं पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मारी जाने वाली हर एक गोली को गिन रही है. दिलीप जलपाईगुड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. दिलीप ने कहा, 'जो लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं, उन्हें या तो कैद मिलेगी या फिर गोली मिलेगी. हम हर उस गोली को गिन रहे हैं, जो हमारे कार्यकर्ताओं की जान ले रही है.' पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्या का सिलसिला जारी है. मई महीने में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर पेड़ पर और खम्बों पर टांग दिए गए थे. त्रिलोचन नाम के 18 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता को मर कर पेड़ से लटका दिए जाने के बाद उस की पीठ पर लिख दिया गया था कि 'बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा'. इस घटना के दो दिन बाद 32 वर्षीय दुलाल कुमार को मर कर बिजली के खंभे से टांग दिया गया . इसके बाद बंगाल सरकार सवालों के घेरे में है और हमले फ़िलहाल जारी है. खुले में शौच करने पर यहां लोगों को मिलती है अनोखी सजा नरेंद्र मोदी से क्यों मिलना चाहते है चार राज्यों के मुख्यमंत्री एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद दलितों पर हिंसा बढ़ी है: बीजेपी सांसद