नई दिल्ली: इंडियन आर्मी में अहीर रेजीमेंट की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही है। एक बार फिर लोकसभा में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) ने इस मांग को दोहराया है। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक बार ऐलान कर दें, हम चीनियों को नानी याद दिला देंगे। लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद ने यहां तक कह दिया कि जिस दिन अहीर रेजिमेंट बन जाएगी, चीन की रूह कांप जाएगी। उन्होंने कहा कि अहीर रेजीमेंट बनने के बाद वो उसकी तैनाती भारत-चीन बॉर्डर पर चाहते हैं। निरहुआ ने कहा कि, 'तैनाती तो काफी दूर की बात है, हमारे रक्षा मंत्री बस कहें कि अहीर रेजीमेंट बनने जा रहा है, तो वो (चीनी सैनिक) जो जहां खड़े हैं भाग जाएंगे। उनको नानी याद आ जाएगी। चीनियों को याद आएगा कि ये वही अहीर लोग हैं, जिन्होंने रेजांगला चौकी पर उन्हें पटक-पटक के मारा था। उनकी हड्डियां तोड़ दी थीं, उनकी खोपड़ियां तोड़ डाली थीं।' निरहुआ ने आगे कहा कि चीनियों को पता चल गया था कि ये अति वीर लोग हैं, इनसे जीतना कठिन है, इसलिए वो लोग चौकी छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि, 'रेजांगला चौकी पर हमारे रक्षा मंत्री ने भव्य अहीर धाम का निर्माण करवाया है, उन वीर अहीरों के सम्मान में, इसके लिए मैं सरकार का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए। 'KCR सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है, उन्हें आराम देने का समय आ गया है': JP नड्डा कांग्रेस नेता ने पत्नी के बेडरूम में लगाए CCTV, फिर जो किया वो कर देगा हैरान बदतमीजी पर उतर आए बिलावल भुट्टो, पीएम मोदी को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान